महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम व संकाय

वर्तमान में संस्थान में 6 संकायों के अन्तर्गत दो विषयों में स्नातकोत्तर व 17 विषयों में स्नातक की कक्षायें संचालित की जा रह है। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) उ0प्र0 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ उ0प्र0 से सम्बद्ध एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद जयपुर (NCTE) द्वारा अनुमोदित है जिसमें शिक्षा संकाय (बी.एड.) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् NAAC के द्वारा 'B'Grade प्राप्त हो चुका है।

(1) स्नातकोत्तर स्तर:- (कॉलिज कोड 038)
स्नातकोत्तर स्तर पर वर्ष 2003 से दो वर्षीय सेमेस्टर के अन्तर्गत निम्न विषयों में शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध है।
(1) हिन्दी     (2) अंग्रेजी     (3) एम.कॉम. (आगामी सत्र से प्रस्तावित)

स्नातक स्तरः
महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरुप नई शिक्षा नीति के त्रिवर्षीय (शोध सहित) पाठ्यक्रम बी.ए./बी.एससी. /बी.कॉम. (कॉलिज कोड 038) में "च्वाइस बेस्टु क्रेडिट सिस्टम' (सी.बी., सी.एस.) पर आधारित सेमेस्टर सिस्टम के अन्तर्गत (शोध सहित) नवीन पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू हो चुके हैं।

मेजर एवं माइनर विषय इलेक्टिव पेपर:
(1) छात्रों द्वारा महाविद्यालय में विषयों की उपलब्धता के आधार पर तीन मेजर तथा एक माइनर विषय का चुनाव कर सकता है।
(2) विद्यार्थियों को प्रवेश के समय एक संकाय (कला/विज्ञान/वाणिज्य) आदि का चुनाव करना होगा उसी संकाय के दो मुख्य (मेजर) विषय का चुनाव करना होगा। यह संकाय विद्यार्थी का अपना संकाय कहलाएगा, तीसरे मुख्य (मेजर) विषय का चुनाव विद्यार्थी किसी भी संकाय (अपने संकाय से भी) कर सकता है।
(3) माइनर इलेक्टिव पेपर छात्र किसी भी संकाए (अपने या अन्य संकाय) से लेना होगा।
(4) बहुविषयक (Multidisipnary) सुनिश्चित करने के लिए स्नातक स्तक पर किसी भी चौथे विषय (उसके द्वारा लिए गए तीन मुख्य विषय के अतिरिक्त) से लेना होगा।
(5) तीसरे मुख्य (मेजर) विषय तथा माइनर इलेक्टिव विषय का चयन छात्र द्वारा इस प्रकार किया जायेगा कि कम से कम एक अनिवार्यतः अपने संकाय के अतिरिक्त अन्य संकाय (Other faculty) से हो।
(6) विद्यार्थी को प्रथम तथा द्वितीय वर्ष में (प्रतिवर्ष) एक माइनर इलेक्टिव विषय लेना अनिवार्य होगा।
(7) महाविद्यालय अपनी सुविधा से सम अथवा विषम सेमेस्टर में उपलब्ध माइनर इलेक्टिव पेपर का चुनाव कर सकता ।
(8) माइनर इलेक्टिव पेपर का चुनाव महाविद्यालय में संचालित विषयों के पेपर में से किया जायेगा चुने गए माइनर पेपर की कक्षाएं उसी कोर्स की कक्षाओं के साथ होगी तथा उसकी परीक्षा भी उसी के साथ होगी।

कौशल विकास कोर्स (SkilDevelopment Course):
(क) स्नातक स्तर प्रत्येक विद्यार्थी को प्रथम दो वर्षों (चार सेमेस्टर) के प्रत्येक सेमेस्टर में एक कौशल विकास कोर्स लेना होगा।
(ख) महाविद्यालय के व्यवस्थानुसार विद्यार्थियों को कौशल विकास कोर्स के प्रमाण-पत्र दिए जायेगें।

सह-विषय कोर्स (Co-Curricular Courses):
(क) स्नातक स्तर के प्रत्येक विद्यार्थी को तीन वर्षों (छ: सेमेस्टर) के प्रत्येक सेमेस्टर/कोर्स करना अनिवार्य होगा।
(ख) इन छः विषयों के पाठ्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
(ग) हर सहविषय/कोर्स को 40 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यार्थी को उत्तीर्ण करना होगा, विद्यार्थी की ग्रेड शीट पर इनके प्राप्तांकों पर आधारित ग्रेड अंकित होगें परन्तु उन्हें CGPA की गणना में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

शोध परियोजना (Research Project):
(क) स्नातक स्तर पर प्रत्येक विद्यार्थी को (पाँचवें एवं छठवें) लघु शोध परियोजना करना अनिवार्य है।
(ख) विद्यार्थी द्वारा चुने गये मेजर/माइनर विषयों में से ही सम्बन्धित शोध परियोजना करनी होगी, जो ट्रेनिंग/इन्टरनशिप/सर्वे वर्क इत्यादि के रुप में हो सकती है।
(ग) शोध परियोजना का संयुक्त प्रबन्ध (Report/Dissertation) का मूल्यांकन 100 अंकों में से होगा जिसके प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड अंकित होगा परन्तु उन्हें CGPA की गणना में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

कला संकाय (Faculty of Arts) :-
महाविद्यालय में कला संकाय का प्रारम्भ जुलाई 1997 में हुआ जिसमें महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर निम्न विषय उपलब्ध हैं।
1. हिन्दी     2. अंग्रेजी     3. समाजशास्त्र     4. राजनीति शास्त्र     5. अर्थशास्त्र     6. गृह विज्ञान     7. चित्रकला     8. मनोविज्ञान     9. इतिहास (आगामी सत्र से प्रस्तावित)

वाणिज्य संकाय (Faculty ofCommerce):
महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की स्थापना सन् 1998 में प्रारम्भ हुई। जिसका विगत वर्षों में परीक्षाफल बहुत अच्छा रहा है।

विज्ञान संकाय (Faculty of Science):
बी०एससी0 स्तर पर शिक्षा सन् 2000 से निम्न विषयों का शिक्षण उपलब्ध है।
1. गणित 2. भौतिक विज्ञान 3. रसायन विज्ञान 4. वनस्पति विज्ञान 5. जन्तु विज्ञान

प्रबन्ध एवं कम्प्यूटर संकाय (Faculty of Management and Computer):
महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कम्प्यूटर संकाय में बी0सी0ए0 एवं बी0बी0ए0 (कॉलिज कोड 648) व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रारम्भ 2008 में हुआ जिसका विगत वर्षों में परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। इसी क्रम में कम्प्यूटर संकाय में इंटरनेट की उपब्धता भी है। बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्रों को क्वालीफाइंग कोर्स (पर्यावरणीय अध्ययन) लेना अनिवार्य हैं।