अनुशासन सम्बन्धी निर्देश

यह कॉलिज दनकौर शिक्षा जगत की एक सम्माननीय संस्था है। इसके छात्र होने पर आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि इसके सम्मान की रक्षा के लिए कॉलिज तथा कॉलिज के बाहर भी शोभनीय एवं सज्जनों जैसा व्यवहार करेंगे। यहां से शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी काफी ऊंचे पदों पर पहुँचते हैं। अतः ज्ञानार्जन के क्षेत्र में परिश्रम के सहारे आगे जाने की ओर ल प्रयत्नशील रहें।

महाविद्यालय परिसर में अपने साथ किसी भी बाहरी असामाजिक/अवांछनीय व्यक्ति को लाना सख्त मना है।

महाविद्यालय के नियमानुसार महाविद्यालय कक्षाओं में अध्यापन के दौरान में मोबाईल का प्रयोग पूर्णतया निषेधित है। 6. महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र (हथियार) आदि का लाना पूर्णतया वर्जित है। उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान है।

अपना आचरण और व्यवहार शुद्ध एवं निष्कलंक रखें। यदि कोई छात्र आचार, व्यवहार, शालीनता के नियमों का उल्लघंन करता पाया गया तो उसका प्रवेश निरस्त किया जायेगा।

कक्षा में ठीक समय से पहुंचे।

बरामदे में न घूमें और कक्षाओं के सामने गुजरते समय बात न करें। क्योंकि ऐसा करने से कक्षा में छात्रों के अध्ययन और शिक्षकों के अध्यापन में विघ्न पड़ता है। अपने सहपाठियों, अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार करें। उच्च कोटि के अध्यापक-छात्र सम्बन्ध कॉलिज की विशेष परम्परा है। परम्परा का निर्वाह विशेष तौर पर करें।

कॉलिज परिसर में लगे पेड़-पौधों को नुकसान पहुँचाना, दीवारों, सूचना-पट व कक्षाओं आदि किसी भी स्थल को गन्दा करना या उन पर कुछ लिखना अमान्य है।

व्यायाम सम्बन्धी कार्य कलापों में भाग लिये बिना शिक्षा एक पक्षीय रह जाती है। अतः कॉलिज में उपलब्ध खेल-कूदों की सुविधाओं का उपयोग करें एवं दुरुप्रयोग या क्षति न पहुँचायें।

सुव्यवस्था के लिए शान्ति व अनुशासन बनाये रखना अनिवार्य है।

किसी भी नियम की अवहेलना दण्डनीय है। नियम की जानकरी न होना भी छात्र को निर्दोष सिद्ध नहीं करता । कॉलिज के नियमित संचालन तथा इसे श्रेष्ठतम बनाने में अपना हार्दिक सहयोग दें।

कॉलिज के श्रेष्ठतम संचालन के लिये कोई सुझाव देना चाहें तो उन्हें लिखकर सम्बन्धित व्यक्ति को दे दें। नोट : प्रवेश नियम के उपरान्त किसी भी विद्यार्थी के द्वारा अनुशासनहीनता किए जाने पर उसका प्रवेश निरस्त करने का अधिकार पूर्णतः महाविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा।

महाविद्यालय शुल्क :
(अ) बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 का शुल्क सेमेस्टर के आधार पर देय होगा। देय तिथि तक शुल्क जमा न होने पर 5 रुपये प्रतिदिन जुर्माना (जब तक फीस जमा न हो) देना होगा।

(ब) महाविद्यालय शुल्क दो किश्तों में देय होगा
(क) प्रथम किश्त + प्रवेश शुल्क (जून, जुलाई, अगस्त)
(ख) द्वितीय किश्त (अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर)