विशेष सूचनायें एवं निर्देश
1. जांच होने तक सभी प्रवेश अस्थाई होते हैं। अतः प्राचार्य को यह पूर्णतः अधिकार है कि वह किसी भी
विद्यार्थी का प्रवेश कभी भी निरस्त कर सकता है।
2. आपका परिचय-पत्र आपके इस महाविद्यालय का विद्यार्थी होने का प्रमाण है।
3. प्रवेश लेने के बाद यदि कोई विद्यार्थी कॉलिज छोड़ता है तो कॉलिज कार्यालय को तुरन्त सूचित करें और
अपना परिचय-पत्र चीफ प्रॉक्टर को अवश्य लौटा दें।
4. प्रवेश लेते समय पाठ्य विषयों का चयन भली-भांति विचार करके करें। विषय, सैक्शन तथा संकाय किसी
भी दशा में नहीं बदला जायेगा।
5. समस्त विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे महाविद्यालय वातावरण की शैक्षिक, नैतिक, सामाजिक एवं
सांस्कृतिक गरिमा को बनाये रखने का संकल्प लेंगे।
6. विश्वविद्यालय स्तर की किसी भी समस्या का महाविद्यालय उत्तरदायी नहीं होगा।
7. विद्यार्थियों से आग्रह है कि इस विवरणिका में लिखित नियमों का भली-भांति अध्ययन कर लें, क्योंकि
प्रवेश इन्ही नियमों के अन्तर्गत मान्य होंगे।
8. परीक्षा फार्म जमा करने से पहले महाविद्यालय की पूर्ण फीस का भुगतान करना अनिवार्य है।
9. महाविद्यालय सम्बन्धी किसी भी जानकारी हेतु महाविद्यालय की वेब साईट www.sdpg.in पर देखें।